रिपोर्टर धर्मेन्द्र सिंह/पावई थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पकड़ा, थानाप्रभारी अनिता गुर्जर की कार्यवाही

*भिंड* जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पावई थाना प्रभारी अनीता गुर्जर को पिछले 2 सालों से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई हैI विदित रहे की फरार स्थाई वारंटी श्याम बिहारी पुत्र शिवदयाल जाटव उम्र 40 साल निवासी डिडोना को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वही दूसरा फरार स्थाई वारंटी ब्रजकिशोर पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी पिथनपुरा चौराहा उक्त दोनो वारंटी सन 2018 से फरार चल रहे थे मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया


प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हुए बदलाव के खिलाफ अध्यादेश लाने हेतु भीम आर्मी ने दिया राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन

 


 गोहद -पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा sc-st और ओबीसी में ओबीसी के खिलाफ प्रमोशन में आरक्षण को नजरअंदाज किया गया जिसे लेकर आज भारत बंद का आयोजन किया भारत शासन से मांग की कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारतीय संसद में एससी एसटी ओबीसी के हितों में अध्यादेश लाया जाए और संविधान में जो हमें अधिकार दिए गए हैं जो मिल सके भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर  चौराहे पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व सूचना लगते ही एसडीएम आर ए प्रजापति एवं  एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई एवं कुछ लोगों को बाउंड ओवर भी किया था जिसमें कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गोहद चौराहा पर ज्ञापन प्रस्तुत किया इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी आर ए प्रजापति एसडीएम नागेश्वर प्रसाद पनिका तहसीलदार विनोद सिंह तोमर आरआई संजय एक्का थाना प्रभारी गोहद, वैभव तोमर गोहद चौराहा थाना प्रभारी, संदीप जैन, अनुज शर्मा पटवारी एवं ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी कार्यकर्ता कमल नागर आदर्श राहुल विपिन मौर्य मनीष हिंडोलिया नरेंद्र विवेक आदि कार्यकर्ता शामिल रहे


रजक समाज सेवियों द्वारा शांति पूर्वक मनाई गई सफाई के जनक राष्ट्र संत गाडगे जी की जयंती ।

 


नगर में रजक सामाज सेवियों द्वारा शांति पूर्वक स्वच्छता के जनक राष्ट्र गाडगे जी जिन्होंने प्राचीन काल में नगर व गरामो में जाकर सफाई की ।व बदले में जो भी कुछ मिला उसे देश व समाज हित में  लगाया ।स्वयम एक पात्र जिसे गाडग कहा जाता है उसमें गुजारा किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राम दास बाबा जी,रमाकान्त दिवाकर जी महेन्द्र फोजी बचचूलाल रजक   उमेश वर्मा राजाराम मिश्री  ओर समाज के सभी लोग उपस्थित रहे 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामनिवास रजक ने कहा कि समाज देश को सशक्त बनाने के लिए बच्चो को शिक्षित करने की आवश्यकता है क्यो कि शिक्षित युवा बिना पैसे बिना धन के सम्मान को प्राप्त कर सकता है ।आभार वीरेन्द्र वर्मा जी ने वयक्त किया साथ में गोलू रजक प्रदीप वरेठा भोलाराम पुरनिया रामदास नरवरिया रामकिशन रजक  ब्रजेन्द्र रजक  नारायण ठेकेदार


स्पेलर में नाबालिक बच्चे का फंसा हाथ स्पेलर से हाथ शरीर से हुआ अलग


भिण्ड :- भिण्ड जिले के गोरमी में  आषीश  पिता रामवीर कुशवाह उम्र 16 वर्ष निवासी गोरमी  जो कि अपने रिश्ते दारी में आया हुआ था जिसका हाथ स्पेलर मसीन में फस गया और हाथ शरीर से अलग हो गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आशीष हाथ मे पीतल का चूड़ा पहने हुए था और बह चलती मसीन के पास खड़े होकर निकलने बाले पीना को छूने की कोशिश कर रहा था तभी मसीन के बोल्ट ने उसकी कलाई पर चूड़े को पकड़ लिया और उसका हाथ कुछ ही सेकंडों में शरीर से अलग हो गया आनन फानन में मसीन बन्द कर 108 एम्बुलेश को बुलाया गया जिसकी हालत नाजुक देख ग्वालियर रैफर कर दिया गया है ।


फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डालने पर मामला दर्ज


गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 निवासी निवासी मंसूर अली पुत्र मिस्टर अली ने थाना गोहद पहुंचकर निशांत शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी इटायली गेट के पास वार्ड नंबर 7 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें  फेसबुक के स्क्रीनशॉट जिसमें फेसबुक आईडी( छोरा शर्मा जी का) नाम से संचालित है जिस पर मुस्लिम धर्म की भावनाओं को भड़काने एवं अनुसूचित जाति की भावना भड़काने के वाले मैसेज पोस्ट किए थे जिनमें मुस्लिम समुदाय एवं जाटव समाज के लोग एकत्रित होकर थाना परिसर पहुंचे जहां धारा 144 के चलते भी भारी भीड़ एकत्रित हुई सभी लोगों ने थाना प्रभारी को अलग अलग लिखित आवेदन प्रस्तुत किए हैं जिनमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कायम करने  पर अड गये पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुस्लिम समुदाय एवं जाटव समाज की और से अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की जिनमें धार्मिक भावनाओं की भड़काने की धारा 295 ए 505(2)एवं अन्य धाराओं सहित एससी एसटी का मुकदमा भी कायम किया गया


नोडल अधिकारी नियुक्त  परीक्षा कराने वाले कर्मचारियों का बीमा



भिण्ड राज्य शासन ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020 में परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी नियंत्रण तथा परीक्षाएँ निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अपर संचालक स्कूल शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षाओं के लिये तैनात लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई, 2020 तक का बीमा कराया गया है।
ज्ञातव्य है कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा-10वीं) परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस वर्ष लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएँ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाएँ देंगे। हाई स्कूल परीक्षा के लिये 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिये 3659 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं डीपीएसई एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएँ एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएँ दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होंगी।
प्रायोगिक परीक्षाएँ
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 12 से 26 फरवरी के बीच उन्हीं विद्यालयों में होंगी, जहाँ वे पढ़ते हैं। स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों में 7 मार्च से 31 मार्च के बीच संचालित की जायेंगी।
प्रवेश-पत्र
सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र कम्प्यूटर से तैयार कराये गये हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं के फोटो के साथ ही परीक्षार्थी की जानकारी तथा विषय की परीक्षा तिथि अंकित है। सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश-पत्र जिले की समन्वय संस्थाओं को वितरण के लिये पूर्व में ही उपलब्ध करा दिये गये हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन-पत्र के एप्लीकेशन आई.डी. के आधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की फोटो का मिलान प्रवेश-पत्र से न होने पर मौखिक पूछ-ताछ में सम्पूर्ण जानकारी लेकर पूर्ण जाँच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश-पत्र गुम हो जाने की दशा में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं डाउनलोड किया गया प्रवेश-पत्र प्रमाणित किये जाने के पश्चात् ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल आदि पूर्णतरू प्रतिबंधित
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर, कम्प्यूटर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्विच-ऑफ स्थिति में भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। ऐसे परीक्षार्थी की उत्तर-पुस्तिका एवं अनुचित साधन जप्त किये जाकर नकल प्रकरण बनाया जायेगा। नकल रोकने के लिये कड़ी निरीक्षण व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के लिये आवश्यकतानुसार उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। 
इस वर्ष पूरे प्रदेश में 793 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील चिन्हित किया गया है। संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा इन केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार धारा-144 भी लगाई जा सकती है। 
*नकल रोकने सघन तलाशी*
परीक्षा में नकल रोकने के लिये परीक्षा केन्द्रों पर दो पुरुष एवं दो महिला शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। पहली तलाशी परीक्षा केन्द्र के प्रवेश-द्वार पर होगी तथा दूसरी तलाशी प्रत्येक कक्ष के बाहर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व शालीनतापूर्वक होगी। दोनों बार अलग-अलग शिक्षक तलाशी लेंगे।


पोरसा.. महुआ थाना  व वन विभाग की कार्रवाई। कर। चंबल नदी केखुद घाट से। रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को चालक सहित पकड़ा

 


महुआ थाना क्षेत्र में चंबल नदी के  खुर्द घाट से रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को। चालक सहित वन विभाग की टीम ने सोमवार को पुलिस की सहायता से। पकड़ लिया उक्त ट्रैक्टर ट्राली को। जप्त कर। महुआ थाने ले जा रहे थे तभी रास्ते में करीब 2 दर्जन लोग डंडा व पत्थर लेकर आए और रास्ता रोक लिया। पथराव कर ट्रैक्टर ट्राली को चुरा ले गए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। महुआ थाना पुलिस ने वनरक्षक गौतम सिंह माहौर की रिपोर्ट पर। आरोपी गजेंद्र सिंह तोमर निवासी रेपुरा नंदन शर्मा  करूं भदोरिया? छोटू शर्मा,  निवासी। खुर्द। व। 15, 20 अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में। वादा पहुंचाने। व पथराव। वह एक राय होकर। रास्ता रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वन विभाग की गेम रेंज अंबा भिंड के स्टाफ द्वारा। खुद घाट पर दबिश देने जा रहा था। टीम जब खुर्द गांव पहुंची तो चंबल घाट। की तरफ से। एक ट्रैक्टर ट्रॉली। रेत भरकर आ रहा था उसको। रोका तो उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। पड़ताल करने पर ट्रैक्टर का इंजन नंबर। 391354 एचके। 11519 ए लिखा था। चालक ने बताया। कि मैं गणेश किरायच की ट्रैक्टर ट्रॉली से। चंबल नदी से रेत भरकर मालिक के कहने पर पोरसा में बेचने जा रहा हूं। ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर जब्ती कर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन को थाना महुआ पुलिस अभिरक्षा में रखने हेतु ले जा रहे थे। चालक ट्रैक्टर को भगाने लगा तो हमने पीछा किया गुड़ा नहर की पुलिया के पास। कुछ लोग आ गए जिन्होंने रास्ता रोक लिया। व। पत्थर मारकर फरार हो गए।


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...