पोरसा.. महुआ थाना  व वन विभाग की कार्रवाई। कर। चंबल नदी केखुद घाट से। रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को चालक सहित पकड़ा

 


महुआ थाना क्षेत्र में चंबल नदी के  खुर्द घाट से रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को। चालक सहित वन विभाग की टीम ने सोमवार को पुलिस की सहायता से। पकड़ लिया उक्त ट्रैक्टर ट्राली को। जप्त कर। महुआ थाने ले जा रहे थे तभी रास्ते में करीब 2 दर्जन लोग डंडा व पत्थर लेकर आए और रास्ता रोक लिया। पथराव कर ट्रैक्टर ट्राली को चुरा ले गए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। महुआ थाना पुलिस ने वनरक्षक गौतम सिंह माहौर की रिपोर्ट पर। आरोपी गजेंद्र सिंह तोमर निवासी रेपुरा नंदन शर्मा  करूं भदोरिया? छोटू शर्मा,  निवासी। खुर्द। व। 15, 20 अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में। वादा पहुंचाने। व पथराव। वह एक राय होकर। रास्ता रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वन विभाग की गेम रेंज अंबा भिंड के स्टाफ द्वारा। खुद घाट पर दबिश देने जा रहा था। टीम जब खुर्द गांव पहुंची तो चंबल घाट। की तरफ से। एक ट्रैक्टर ट्रॉली। रेत भरकर आ रहा था उसको। रोका तो उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। पड़ताल करने पर ट्रैक्टर का इंजन नंबर। 391354 एचके। 11519 ए लिखा था। चालक ने बताया। कि मैं गणेश किरायच की ट्रैक्टर ट्रॉली से। चंबल नदी से रेत भरकर मालिक के कहने पर पोरसा में बेचने जा रहा हूं। ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर जब्ती कर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन को थाना महुआ पुलिस अभिरक्षा में रखने हेतु ले जा रहे थे। चालक ट्रैक्टर को भगाने लगा तो हमने पीछा किया गुड़ा नहर की पुलिया के पास। कुछ लोग आ गए जिन्होंने रास्ता रोक लिया। व। पत्थर मारकर फरार हो गए।


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...