बदबूदार पानी से नगर की जनता में आक्रोश भाजपा ने सोपा एसडीएम के नाम ज्ञापन

बदबूदार पानी से नगर की जनता में आक्रोश
भाजपा ने सोपा एसडीएम के नाा
गोहद भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में एसडीएम गोहद के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के अनुसार बेसली डेम में मालनपुर की फैक्टियों से मिश्रित केमिकल युक्त गन्दा पानी बेसली डेम में आ रहा है। बेसली डेम का पानी नगर की जनता को पेय के लिए दिया जाता है। नगर में इतना बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है जो पीना तो बहुत दूर की बात है उससे हाथ पैर धोने भर से गंभीर बीमारी का डर बना रहता है। इस पानी की सप्लाई नगर में तत्काल बन्द की जावे व जनता के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की जावे। बेसली बांध को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा मालनपुर फेक्ट्रियो का है। जिसने बंधे के पानी अनुपयोगी कर दिया इस पानी का सेम्पल भरकर जाँच कराई जाए। मध्यप्रदेश सरकार गोहद की जनता के साथ दोहरा रवैया अपना रही है एक तो राइट तो वाटर एक्ट बनाने के सम्बंध में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है दूसरी ओर गोहद की जनता को दूषित व जहरीला पानी की सप्लाई की जा रही है। ज्ञात हो कि वरिष्ठ डॉक्टर आलोक शर्मा ने बताया कि गोहद की जनता पानी के चलते सबसे ज्यादा पेट की बीमारी से ग्रसित है। दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक भी अपनी प्रेसवार्ता में मालनपुर से आने वाले केमिकल युक्त पानी को रोकने के लिए एसडीएम को निर्देशित कर चुके है लेकिन अभी तक नगर की सबसे बड़ी समस्या का कोई हल नही निकल सका। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से गब्बर सिंह गुर्जर ,बिनोद श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता योगेंद्र श्रीवास्तव,  अरविंद शर्मा, अश्विनी शुक्ला अवध बिहारी पाराशर कमलेश यादव अरुण श्रीवास्तव भगवान सिंह बघेल सुनील कांकर, बंटी बरुआ रवि रमन बाजपेई रहे


5 वर्ष पुराने बिजली चोरी के प्रकरण में गिरफ्तारी वारन्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया

 


ग्वालियर-  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा  श्री रवि भदौरिया के निर्देशन  व   टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में  गिरफ्तारी 5 वर्ष पुराने बिजली चोरी के प्रकरण में गिरफ्तारी वारन्टी को उसके घर से  गिरफ्तार किया  । गिरफ्तारी वारन्टी फूल सिंह जाटव पुत्र मुरली जाटव उम्र   60  वर्ष निवासी  न्यू संजय नगर गदाईपुरा ग्वालियर  को न्यायालय श्री मान प्रयाग लाल दिनकर अपर सत्र न्यायाधीश एवम विशेष न्यायाधीश (विद्युत ) क्रमांक 4 महोदय  ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 225/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम   जारी  दिनांक 16/12/19  में  गिरफ्तार किया ।गिरफ्तारी वारन्टी कई वर्ष से वांटेड था अपने गांव चला गया था जो घर आया था मुखबिर की सूचना  पर गिरफ्तार किया ।कोर्ट ने भेजा जेल । पुलिस टीम की भूमिका - प्रधान आरक्षक  जय सिंह शैलेन्द्र सिंह चौहान  ,आरक्षक जनक सिंह, लेखराज गुर्जर  व पंकज तोमर  की सराहनीय भूमिका रही ।


तेन्दूखेड़ा / नीम के पेड़ से निकल रहा दूध अंधविश्वास के चलते पेड़ बना लोगों की आस्था का केंद्र


 तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहजपुर के पाड़ाझिर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक नीम के पेड़ से दूध निकलने पर क्षेत्र में हलचल मची हुई है लोग अंधविश्वास के चलते पेड़ की पूजा करने लगे हैं जहां तक कि लोगों ने इस पेड़ को मालबाबा का स्वरूप मान लिया है क्योंकि जहां पर यह पेड़ लगा है उसके नीचे पहले से ही मालबाबा विराजमान हैं इसलिए लोग इस पेड़ की पूजा अर्चना करने लगे हैं हालांकि जानकार नीम के पेड़ से दूध निकलना महज एक इत्तफाक मान रहे हैं
गांव के बृजेश यादव ने बताया  सोमवार को बच्चे लोग यहां पर खेल रहे थे तभी बच्चों ने देखा कि पेड़ से कुछ निकल रहा है जिसकी जानकारी बच्चों द्वारा अपने घरवालों को बताई उसके बाद नीम के पेड़ से दूध निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते नीम के पेड़ से निकल रहा दूध लोगों की आस्था का केंद्र बन गया
अब आलम यह है कि दूर दराज से लोग आकर नीम में भगवान मालबाबा का वास मान रहे हैं और पूजा आराधना कर रहे हैं लोगों का यहां तक मानना है कि जो भी इस पेड़ की सच्चे मन से पूजा करेगा उसकी सभी मन्नतें पूरी होगी
 
15 वर्ष पुराना है नीम का पेड़


यह नीम का पेड़ जिस स्थान पर लगा हुआ है उस स्थान पर पहले से ही मालबाबा का चबूतरा है और चंडी माता की मंढिया बनी हुई है  जहां पर हर साल चंडी मेला लगता है और पूजा अर्चना होती है गांव के ही किशनलाल आदिवासी ठाकुर ने बताया कि मुझे सोमवार पता चला की अपने गांव पाड़ाझिर में एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है लेकिन मेने सोचा कि हो सकता है किसी पंछी ने पेड़ में छेंद कर दिया हो उससे यह सफेद पदार्थ निकल रहा हो लेकिन मंगलवार को जब मेने जाकर देखा तो पेड़ से निकल रहा दूध की धार तेज हो गई और अन्य स्थानों से भी लोगों का आना जाना लगा हुआ है और यह भी बताया कि यह पेड़ 15 वर्ष पुराना है लेकिन ऐसा उनके गांव में पहली बार हुआ है यह ईश्वर का चमत्कार है


मीठा लग रहा है दूध


ग्रामीणों ने नीम के पेड़ से निकलने वाले दूध को भगौना लगाकर एकत्र करना शुरू कर दिया इस दूध को चख कर देखा गया तो दूध बेहद मीठा लगा रहा है जिससे लोगों मे नीम के लिए आस्था उमड़ने लगी गांव की महिलाओं ने भगवान मालबाबा का चमत्कार मान कर नीम का पूजन शुरू कर दिया है लोग नीम से निकले दूध को अपने घर भगवान का प्रसाद समझ कर ले जा रहे हैं


भारत देश के किसी भी समाज के महापुरुषों के ऊपर अमर्यादित भाषा करने वालों के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की चेतावन

भारत देश के किसी भी समाज के महापुरुषों के ऊपर अमर्यादित भाषा करने वालों के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की चेतावन


प्रिय साथियों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट का मानना है की क्षत्रिय जाति नहीं धर्म है
इस कारण हम क्षत्रिय समाज के लोग ना सिर्फ क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ हैं बल्कि किसी भी समाज के महापुरुषों के बारे में अगर किसी भी व्यक्ति या संगठन के द्वारा गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया उनके मान को हानि पहुंचाई गई या अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया तो उसके खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट आंदोलन करेगी सर्व समाज के ऊपर आई हुई विपत्तियोंसे समाज के हर वर्ग की रक्षा करना ही क्षत्रिय धर्म है और क्षत्रिय समाज अपने धर्म को बखूबी निभाना जानता है
इसी क्रम में कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के द्वारा महाराणा प्रताप जी और पृथ्वीराज सिंह चौहान जी के विरुद्ध जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करके उनका अपमान किया गया है उसके विरोध में कल दोपहर 1:00 बजे एसडीएम ग्वालियर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा  और विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष से उन्हें पार्टी से तुरंत निष्कासित करने की मांग करती है
क्षत्रिय समाज के हर साथी से अपील करते हैं कि कल दोपहर 1:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय दें


 ‌‌ जय श्री राम  जय राजपूताना। क्षत्रिय एकता जिंदाबाद 


गोपाल सिंह तोमर
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट
जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश


ग्वालियर / अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा कल विधायक के खिलाफ एसडीएम को सौपेगी ज्ञापन

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला ग्वालियर की पूरी टीम कल दोपहर 1:00 बजे पड़ाव स्थित कार्यालय सोफा गैलरी पर एकत्रित होकर एसडीएम महोदय को कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा क्षत्रिय समाज के महापुरुषों महाराणा प्रताप जी और पृथ्वीराज  सिंह ‌चौहान जी के खिलाफ गाली गलौज एवं अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर संपूर्ण क्षत्रिय समाज का अपमान किया है जिसके विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपेगी और कांग्रेश अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से मांग करती है ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत निष्कासित किया जाए उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाई जाए
क्षत्रिय समाज के सभी भाइयों से अपील है कल दोपहर 1:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर इस प्रकार के कृत्य करने वाले लोगों को अपनी ताकत का एहसास करवाएं जिससे कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति चाहे कितने भी बड़े पद पर बैठा हूं क्षत्रिय समाज के बारे में बोलने से पहले हजार बार सोचे


गोपाल सिंह तोमर
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट
जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश


क्षत्रिय जाती नही धर्म है - गोपाल सिंह तोमर जिलाध्यक्ष

साथियों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रत्येक सदस्य को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला ग्वालियर का सदस्यता अभियान आज दिनांक 14 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसंबर तक चलेगा जिसकी शुरुआत तिकोनिया पार्क कांच मील ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से होगी इस कार्यक्रम में आप सभी सदस्य सादर आमंत्रित हैं सभी से निवेदन है अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अवश्य आएं आप सभी इसमें सदस्य बने और अपने साथियों को भी सदस्य बनाएं
कार्यक्रम का समय विशेष तौर पर ध्यान रखें 3:00 बजे से तिकोनिया पार्क कांच मील
कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है


गोपाल सिंह तोमर
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट
जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश


खंड शिक्षा अधिकारी ने कोचिंग संचालको को करे नोटिस जारी 

खंड शिक्षा अधिकारी ने कोचिंग संचालको को करे नोटिस जारी


गोहद- जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी  के आदेशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी किशन लाल शेजवार ने सभी कोचिंग संचालकों को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोचिंग संचालित ना करने के लिए नोटिस जारी किए हैं अक्सर देखने में आता है स्कूल टाइम 10:30 से 4:30 तक कई छात्र-छात्राएं स्कूलों में न जाकर सीधे कोचिंग पर पहुंचते हैं जिससे कि उन सभी छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर सभी संचालकों को आगाह किया है कि यदि कोई भी कोचिंग सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक निरीक्षण के दौरान संचालित पायी जाती है तो उस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...