फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डालने पर मामला दर्ज


गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 निवासी निवासी मंसूर अली पुत्र मिस्टर अली ने थाना गोहद पहुंचकर निशांत शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी इटायली गेट के पास वार्ड नंबर 7 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें  फेसबुक के स्क्रीनशॉट जिसमें फेसबुक आईडी( छोरा शर्मा जी का) नाम से संचालित है जिस पर मुस्लिम धर्म की भावनाओं को भड़काने एवं अनुसूचित जाति की भावना भड़काने के वाले मैसेज पोस्ट किए थे जिनमें मुस्लिम समुदाय एवं जाटव समाज के लोग एकत्रित होकर थाना परिसर पहुंचे जहां धारा 144 के चलते भी भारी भीड़ एकत्रित हुई सभी लोगों ने थाना प्रभारी को अलग अलग लिखित आवेदन प्रस्तुत किए हैं जिनमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कायम करने  पर अड गये पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुस्लिम समुदाय एवं जाटव समाज की और से अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की जिनमें धार्मिक भावनाओं की भड़काने की धारा 295 ए 505(2)एवं अन्य धाराओं सहित एससी एसटी का मुकदमा भी कायम किया गया


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...