प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हुए बदलाव के खिलाफ अध्यादेश लाने हेतु भीम आर्मी ने दिया राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन

 


 गोहद -पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा sc-st और ओबीसी में ओबीसी के खिलाफ प्रमोशन में आरक्षण को नजरअंदाज किया गया जिसे लेकर आज भारत बंद का आयोजन किया भारत शासन से मांग की कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारतीय संसद में एससी एसटी ओबीसी के हितों में अध्यादेश लाया जाए और संविधान में जो हमें अधिकार दिए गए हैं जो मिल सके भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर  चौराहे पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व सूचना लगते ही एसडीएम आर ए प्रजापति एवं  एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई एवं कुछ लोगों को बाउंड ओवर भी किया था जिसमें कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गोहद चौराहा पर ज्ञापन प्रस्तुत किया इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी आर ए प्रजापति एसडीएम नागेश्वर प्रसाद पनिका तहसीलदार विनोद सिंह तोमर आरआई संजय एक्का थाना प्रभारी गोहद, वैभव तोमर गोहद चौराहा थाना प्रभारी, संदीप जैन, अनुज शर्मा पटवारी एवं ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी कार्यकर्ता कमल नागर आदर्श राहुल विपिन मौर्य मनीष हिंडोलिया नरेंद्र विवेक आदि कार्यकर्ता शामिल रहे


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...