भिंड के सगरा गांव में माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक की गुंडागर्दी, पत्रकारों को रास्ता रोककर धमकाया और गालियां दी 

भिंड जिले के सगरा गांव में जब हमारे पुष्पांजलि टुडे पत्रकार प्रदीप राजावत  एवं अन्य चैनल के पत्रकार धर्मेंद्र ओझा के साथ सगरा गांव में एक अन्य खबर की कवरेज को लेकर गए तभी विद्यालय पर नजर पड़ी तो उसमें ताला लटका था, और समय 11:30 का था जबकि विद्यालय खुलने का समय 10:30 होता है जब विद्यालय परिसर में पहुंचे तो  शासकीय माध्यमिक विद्यालय सगरा के बाहर छात्र खड़े थे, उनका कहना है कि विद्यालय 11:30 बजे के बाद ही रोज खुलता है, खबर कवरेज करने के बाद जैसे ही हम गांव के बाहर निकले तभी अध्यापक रासबिहारी शर्मा ने रास्ता रोका चिल्लाते हुए आए तभी हमारे सहयोगी पत्रकार ने कैमरा चालू कर लिया ऑन कैमरा के सामने भी अध्यापक रासबिहारी शर्मा नहीं रुके गालियां देते हुए धमकाते रहे,अध्यापक ने सरे आम पत्रकारों के ऊपर गुंडागर्दी दिखाते हुए दवा बनाने की कोशिश की कैमरा चौक छुड़ाने का प्रयास किया इतना ही नहीं खबर ना चलाने को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है, मामला भिंड जिले की सगरा गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का  है। 


 


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...