बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा
घटना दिनांक 30/4/2020
घटना स्थल ग्राम बिजोली 
गिरफ़्तारी दिनांक 01/05/2020
एक पक्ष 
१ महेंद्र पुत्र भारत जाटव 27 साल 
२ दीपू उर्फ़ दीपक पुत्र बीरू जाटव उम्र 18 साल 
३ बीरू पुत्र भारत जाटव उम्र 38 साल 
सभी निवासी ग्राम बिजोली 
द्वितीय पक्ष 
१ पुरुसोत्तम पुत्र भागीरथ खटीक 50 साल 
२ दयाराम पुत्र राम बहादुर खटीक 30 साल 
३ मनीष पुत्र पुरुसोत्तम खटीक 22 साल समस्त निवासी ग्राम बिजोली 
ज़प्त माल एक १२ बोर रायफल मय ज़िंदा राउंड 315 बोर का कट्टा ज़िंदा राउंड तीन लोहे के सरिया एक डंडा 


सराहनीय भूमिका निरी वीर सिंह ठाकुर  उनि सुरजीत सिंह परमार स उ नि रामकुमार पाठक स उ नि अजय पाल यादव आर जसवीर आर रुस्तम आर रामप्रीत आर धर्मेंद्र आर संजीव आर होतम सेनिक हबीब


युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अरविंद तिवारी (मातौल) के पानी के प्लांट पर हुई फायरिंग

युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अरविंद तिवारी (मातौल) के पानी के प्लांट पर हुई फायरिंग


ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- पूर्व भाजपा नेता महेश मातौल और युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अरविंद तिवारी के पानी के प्लांट पर चली गोली, फरियादी के मुताबिक tvs मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग,मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस, पुलिस ने जप्त की गोली,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी की घटना...


 


प्रधानमंत्री के आह्वान पर जलाए गए घर घर दीप ।    

प्रधानमंत्री के आह्वान पर जलाए गए घर घर दीप ।                                     जिस तरह पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भारतीय  नागरिकों से अपील की थी की सभी भारतवासी संपूर्ण एकता का परिचय देते हुए रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर के सभी लाइट ऑफ करके दीपक या मोबाइल की फ्लैश लाइट या मोमबत्ती जलाएंगे ,  उसी क्रम में आज खतौरा की जनता ने एकजुटता का परिचय दिया और शंख थाली और ताली बजाकर हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।


पर्व शब-ए-बरात संबंध में थाना खजराना परिसर में मीटिंग आयोजित

पर्व शब-ए-बरात संबंध में थाना खजराना परिसर में मीटिंग आयोजि।


*मीटिंग में कोविड-19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश।* 


*आगामी दिनांक 09 अप्रेल 2020  मुस्लिम पर्व शब-ए-बरात को घर मे ही रहकर बनाने संबंध में सहमति।* 


वर्तमान परिदृश्य कोविड-19 कोरोनावायरस व आगामी दिनांक09 अप्रैल 2020 को मुस्लिम त्योहार शब ए बरात के मद्देनजर थाना खजराना परिसर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस के एस तोमर, sdm कनाड़िया श्री सोहन कनास व थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव द्वारा संबोधित किया गया। 


मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन मस्जिदों के सदर, पार्षदगण व गणमान्य नागरिक श्री सलीम अंकल, श्री वाहिद अली, श्री नासिर अली, श्री उस्मान पटेल, श्री इक़बाल खान, मौलाना श्री अनवर, मौलाना श्री आरिफ, श्री अरावली पटेल, श्री रेहान मौलाना , श्री रहीम सरवर, श्री चंद खान पठान व अन्य सम्मिलित हुए।


मीटिंग में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा कोरोना के मद्देनजर आगामी मुस्लिम पर्व शबे ए बरात को घर में ही बनाने संबंध में समाजजन व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा आम सहमति जाहिर की गई।


आईपीएस डा.असित यादव के निर्दैशन मे महुआ प्रभारी ने आरोपी 24घन्टे में दबोचा...

 


अम्बाह पोरसा आज महुआ थाना पुलिस ने वन विभाग से अवैध रेत के ट्रैक्टर को लेकर भागे आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया
 पोरसा तहसील  के थाना महुआ पुलिस के द्वारा 24 फरवरी 2020 को खुर्द घाट पर वन विभाग की गश्ती टीम के साथ हुई मारपीट की घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की आरोपी चालक गजेंद्र तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह तोमर उम्र 25 वर्ष निवासी रेपुरा गुड़ा पुलिया के पास बैठा हुआ है जोकि रायपुर घाट होकर उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में है मौके पर मैं पुलिस फोर्स के साथ जाकर गुड़ा नहर पुलिया के पास पहुंचा तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को महुआ पुलिस धर दबोचा .. इसे पकडने मे महुआ प्रभारी   जितेंद्र शर्मा asi आर एस विमल आरक्षक प्रमोद शर्मा आरक्षक कौशलेंद्र बौहरे का सराहनीय योगदान रहा


अम्बाह किला रोड पुरानी बस्ती मे मन्दिर से लोटती बालिका को टैक्टर ने मारी टक्कर मौके पर ही मोत...

अम्बाह...आज सुबह 11 बजे किला रोड पुरानी बस्ती पर एक बच्ची गौरी पुत्री सोनू सखबार नि. भबनपुरा उम्र 8 साल अपने मामा के यहा आई थी मामा की बच्ची के साथ मन्दिर गई थी मन्दिर से लोटते बक्त रास्ते मे एक स्बराज टैक्टर बिना नम्बर का जिसका चैसिस नम्बर wstd31419154399 तेज गति से दौडा चला आरहा और पीछे से बच्ची को कुचल डाला जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत होगई डृाइबर टैक्टर छोडकर फरार हो गया पुलिस को सूचना मिलते ही फोरन पहुच कर डेडबॉडी को अपने कब्जे मे लेकर अम्बाह अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया गया है  टैक्टर व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है


भिंड के सगरा गांव में माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक की गुंडागर्दी, पत्रकारों को रास्ता रोककर धमकाया और गालियां दी 

भिंड जिले के सगरा गांव में जब हमारे पुष्पांजलि टुडे पत्रकार प्रदीप राजावत  एवं अन्य चैनल के पत्रकार धर्मेंद्र ओझा के साथ सगरा गांव में एक अन्य खबर की कवरेज को लेकर गए तभी विद्यालय पर नजर पड़ी तो उसमें ताला लटका था, और समय 11:30 का था जबकि विद्यालय खुलने का समय 10:30 होता है जब विद्यालय परिसर में पहुंचे तो  शासकीय माध्यमिक विद्यालय सगरा के बाहर छात्र खड़े थे, उनका कहना है कि विद्यालय 11:30 बजे के बाद ही रोज खुलता है, खबर कवरेज करने के बाद जैसे ही हम गांव के बाहर निकले तभी अध्यापक रासबिहारी शर्मा ने रास्ता रोका चिल्लाते हुए आए तभी हमारे सहयोगी पत्रकार ने कैमरा चालू कर लिया ऑन कैमरा के सामने भी अध्यापक रासबिहारी शर्मा नहीं रुके गालियां देते हुए धमकाते रहे,अध्यापक ने सरे आम पत्रकारों के ऊपर गुंडागर्दी दिखाते हुए दवा बनाने की कोशिश की कैमरा चौक छुड़ाने का प्रयास किया इतना ही नहीं खबर ना चलाने को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है, मामला भिंड जिले की सगरा गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का  है। 


 


Featured Post

बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

थाना बिजोली पुलिस ने दो पक्षों में झगड़े के दोरान हुई फ़ायरिंग के 6 नामज़द आरोपीगण को 12 बोर रायफल 315 बोर के कट्टे सरिया डंडे आदि के सहित 2...